बड़ोत ( बागपत ) यूपी बोर्ड में दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बागपत जनपद के बड़ोत कस्बे के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की रिया जैन ने इस परीक्षा में 96.67 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया वह बागपत के इंटरमीडिएट के छात्र अनुराग मलिक ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97% अंक प्राप्त हुए। दोनों ही बागपत स्थित श्री राम श्री राम बागपत एसएम इंटर कॉलेज के छात्र छात्रा है। रिजल्ट आते ही दोनों छात्र छात्राओं का स्कूल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दरअसल आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी स्कूल की छात्र तनु तोमर ने हाई स्कूल में पूरे प्रदेश में टॉप किया था । वही एक और चौंकाने वाली खबर आई है की पढ़ाई के साथ पापा की दुकान पर टायर पंक्चर का काम भी किया करता था यह लड़का बाबरी का रहने वाला है जिसका नाम अभिषेक है। बाबरी के लाला इंद्र प्रकाश कॉलेज के छात्र अभिषेक ने हाई स्कूल में चौथा नंबर हासिल किया है। उसने 537 अंक प्राप्त किए हैं अभिषेक के पिता गांव में छोटी सी टायर पंचर लगाने और साइकिल मरम्मत की दुकान करते हैं। आर्थिक हालत कमजोर है। लेकिन इसके बावजूद अभिषेक पढ़ाई के साथ समय-समय पर पापा के काम में हाथ भी बताता था और अपनी पढ़ाई भी करता था। हम इन मेधावी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
बागपत के होनहार छात्र छात्रा ने किया टॉप